टिहरी गढ़वालयात्रा-पर्यटन

04 मई को खुलेंगे विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट

• बसंत पंचमी पर नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार में तय हुई कपाट खुलने की तिथि

Badrinath Dham Yatra 2024 : नरेंद्रनगर। इस यात्रा वर्ष विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट वैशाख मास शुक्ल पक्ष सप्तमी, पुष्य नक्षत्र में रविवार 04 मई को प्रातः 6 बजे खुलेंगे। तेल कलश (गाडू घड़ा) यात्रा 22 अप्रैल को नरेंद्रनगर राजदरबार से धाम के लिए प्रस्थान करेगी।

रविवार को बसंत पंचमी के पर्व पर राजदरबार में पंचाग गणना कर दोपहर बाद बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की गई। राजमहल में तिथि निर्धारण के लिए प्रातःसाढ़े दस बजे से समारोह की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। इससे पहले श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत ने गाडू घड़ा (तेल कलश) राजमहल के सुपुर्द किया।

महाराजा मनुजयेंद्र शाह, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अधिकारी व डिमरी पंचायत की उपस्थिति में राजपुरोहित कृष्ण प्रसाद उनियाल ने पंचांग गणना व राजा की जन्मपत्री वाचन के बाद कपाट खुलने की तिथि तय हुई। इसके बाद महाराजा मनुजयेंद्र शाह ने निर्धारित तिथि की विधिवतघोषणा की। ़

इस अवसर पर बीकेटीसी के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि शासन प्रशासन से समन्वय कर यात्रा की तैयारियां की जा रही हैं। जल्द ही मंदिर समिति अधिकारियों का दल बदरी-केदार जाकर खाका तैयार करेगा। बताया कि मंदिर समिति अपने विश्रामगृहों में मेंटनेंस कार्य जनवरी महीने से ही शुरू कर दी है।

बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 26 फरवरी को शिवरात्रि के दिन तय होगी। ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में इस दिन प्रातः 9.30 बजे से समारोह शुरू होगा। वहीं, मद्महेश्वर व तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि वैशाखी के दिन तय होगी।

मौके पर राजकुमारी शिरजा शाह, बदरीनाथ के रावल अमरनाथ नंबूदरी, बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, आशुतोष डिमरी, किशोर पंवार, वीरेंद्र असवाल, भास्कर डिमरी, ठाकुर भवानी प्रताप सिंह, अनिल ध्यानी, आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल, रविंद्र भट्ट, विपिन तिवारी, गिरीश देवली, राजपाल जड़धारी, हरीश डिमरी, विनोद डिमरी, दिनेश डिमरी, नरेश डिमरी, शैलेन्द्र डिमरी, अरविंद डिमरी, मोहन सती, बाबा उदय सिंह, स्वास्तिक नौटियाल, आशाराम नौटियाल, विश्वनाथ आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button