ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ के कपाट 02 मई को खुलेंगे
• ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर तय हुई तिथि

रुद्रप्रयाग। विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ धाम के कपाट 02 मई के दिन सुबह 07 बजे दर्शनार्थियों के लिए खुल जाएंगे। महाशिवरात्रि के पर्व पर ऊखमीठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में धाम के कपाट खुलने की तिथि निर्धारित की गई।
बुधवार को ओंकारेश्वर मंदिर केदारनाथ धाम रावल भीमाशंकर लिंग ने धाम के कपाट खुलने के मुहूर्त की विधिवत घोषणा की।
धर्माचार्यों और वेदपाठियों द्वारा पंचाग गणना कर कपाट खुलने की तिथि निर्धारित की गई। साथ ही पंचमुखी डोली के प्रस्थान की तिथि भी घोषित की गई। इस अवसर पर मंदिर को फूलों से सजाया गया था।
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि 27 अप्रैल को भगवान भैरव नाथ की पूजा अर्चना की जाएगी। पंचमुखी देवडोली 28 अप्रैल को केदारनाथ के लिए प्रस्थान कर विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में रात्रि विश्राम करेगी। 29 अप्रैल को द्वितीय पड़ाव फाटा, 30 अप्रैल को गौरादेवी मंदिर गौरीकुंड और 1 मई की शाम डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी। 02 मई के दिन सुबह 7 बजे वृष लग्न में केदारनाथ धाम के कपाट खुल जाएंगे।
मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि इस वर्ष बदरीनाथ धाम के कपाट 04 मई को प्रातः छ बजे खुलेंगे। जबकि गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन 30 अप्रैल को खोले जाएंगे।
इस अवसर पर विधायक आशा नौटियाल, बीकेटीसी के अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, गिरीश देवली, डीएस भुजवान, केदारनाथ प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, रमेश नेगी, पुजारी शिवशंकर लिंग, टी गंगाधर लिंग, बागेश लिंग, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, यशोधर मैठाणी, विश्वमोहन जमलोकी, कुलदीप धर्म्वाण, प्रकाश पुरोहित, उमेश शुक्ला (भंडारी) खुशाल सिंह नेगी ़ आदि मौजूद रहे।