.. तो सिर्फ एक घंटे में पहुंचेंगे दून से टिहरी
9000 करोड़ के टनल प्रोजेक्ट को केंद्र की सैद्धांतिक मंजूरी
• तीन नई रेल परियोजना पर भी प्रधानमंत्री मोदी ले सकते हैं फैसला
शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। राजधानी देहरादून से टिहरी का सफर अब चार घंटे की बजाए एक घंटे से भी कम वक्त में तय हो सकेगा। केंद्र सरकार ने दून-टिहरी टनल निर्माण को 9000 करोड़ रूपए की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। लिहाजा, अब समय के साथ पर्वतीय रूट पर आवागमन के खतरों से भी लोगों की जान बच सकेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना की समीक्षा के दौरान यह जानकारी मीडिया से साझा की। बोले, इस धनराशि से टनल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने डोईवाला-ऋषिकेश, यमुनोत्री-उत्तरकाशी-ऋषिकेश और टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन परियोजना का प्रस्ताव भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष रखा है, जिसपर पीएम से सकारात्मक जवाब मिला है।
सीएम ने उम्मीद जताई कि इन तीनों परियोजना पर भी जल्द केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार फैसला ले सकती है। कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार प्रदेश में आवागमन को सुगम और जोखिम मुक्त बनाने की हर मुमकिन प्रयास कर रही है।
बताया कि टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन परियोजना पहले नैरो गेज थी, जिसे अब ब्रॉड गेज के तौर पर निर्मित करने का प्रोजेक्ट केंद्र को दिया गया है। राज्य में रेल सेवाओं का विस्तार होने से लोगों को बेहतर आवागमन के तौर पर काफी लाभ मिलेगा।
बता दें कि, ऋषिकेश से डोईवाला रेललाइन निर्माण की मांग लंबे वक्त से चली जा रही है। इसके अलावा टकनपुर-बागेश्वर भी राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना में शामिल है।