अपराध

22 दिन में 22 तस्करों से साढ़े 12 लाख की शराब जब्त

विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए शराब का खेल शुरू

• कल देररात नरेंद्रनगर पुलिस और एसओजी ने पकड़ी 115 पेटी अंग्रेजी शराब

ऋषिकेश। विधानसभा चुनाव का प्रचार शुरू होने में भले ही अभी दो दिन बाकी है, लेकिन उससे पहले ही वोटरों को लुभाने के लिए शराब का खेल शुरू हो गया है। आचार संहिता के बाद से अबतक टिहरी पुलिस 22 अभियुक्तों से साढ़े 12 लाख की अंग्रेजी और कच्ची शराब बरामद कर चुकी है। कल देररात नरेंद्रनगर पुलिस और एसओजी की टीम ने आगराखाल के पास चेकिंग के दौरान अंग्रेजी शराब 115 पेटियां बरामद की।

जानकारी के मुताबिक निर्विघ्न और शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जनपद टिहरी में एसएसपी के निर्देश पर पुलिस कल देररात नरेंद्रनगर पुलिस और एसओजी की टीम द्वारा चेकिंग जारी थी। इसबीच जाजल की तरफ से नरेंद्रनगर की ओर आ रहे एक पिकअप वाहन की आगराखाल के पास तलाशी ली गई। उसमें 3 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई।

बताया कि पूछताछ में चालक ने फकोट से शराब लाने की बात कही। जिसके बाद उसकी निशानदेही पर फकोट स्थित एक खाली प्लॉट में छापा मारा गया, तो वहां 112 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। अभियुक्त मनोज पंत उर्फ मन्नू वार्ड नंबर एक, ढालवाला मुनिकीरेती का निवासी है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

बताया गया कि आदर्श आचार संहिता के बाद से अबतक टिहरी पुलिस द्वारा शराब तस्करी को लेकर 22 केस रजिस्टर्ड किए गए हैं। 22 अभियुक्तों के कब्जे से 176 पेटी अंग्रेजी शराब, 2 पेटी देसी शराब और 54 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। जिसका कुल मूल्य 12,56,791 रुपए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button