
टिहरी। पहाड़ों में लगातार भारी बारिश के चलते आज सुबह-सुबह जनपद टिहरी की सकलाना पट्टी के मरोड़ा गांव में एक घर मलबा गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची SDRF की टीम ने मलबे में दबे 2 बच्चों को बाहर निकाला कर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह जिला आपदा प्रबंधन विभाग टिहरी द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गई कि तहसील धनोल्टी के अंतर्गत सकलाना पट्टी के मरोड़ा गांव में एक मकान मलबा गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसमें 2 बच्चे एक बालक और एक बालिका दबे हुए हैं।
जिसके बाद SDRF ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रेस्क्यू टीम ने प्रवीण दास के क्षतिग्रस्त मकान से मलबे में दबे दो बच्चों को बाहर निकाला। जिन्हें सत्यों स्थित अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार भरभरा कर गिर गई। जिसमें दबकर प्रवीण दास के एक बेटा रणवीर (10) और बेटी स्नेहा (12) की मौत हो गई।
इस हादसे को लेकर सकलाना पट्टी के ऊपर बादल फटने की आशंका भी जताई गई है। हालांकि फिलहाल अभी और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।