Road Accident : टिहरी। नरेंद्रनगर-नीरगड्डू मोटर मार्ग पर कखूर के पास एक बोलेरो वाहन के गहरी खाई में गिरने की खबर है। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया गया कि उपचार के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। चार अन्य घायलों का उपचार एम्स ऋषिकेश में किया जा रहा है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट के अनुसार कखूर के पास बोलेरा अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। बोलेरो में छह लोग सवार थे। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने घायलों को रेस्क्यू कर नरेंद्रनगर अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया।
बताया कि एम्स में भर्ती घायलों में से दिलबर (35) पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम कोथली कुसराणी नरेंद्र नगर और बबलू उर्फ संजीत (25) पुत्र रणजीत सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई है। जबकि अन्य चार घायलों की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है। जिनमें शीला (30) पत्नी दिलबर आरव (06) पुत्र दिलबर, शिवांशी (04) पुत्री दिलबर और सुनील पुत्र छप्पन सिहं (26) शामिल हैं।