अब तक कांग्रेस और भाजपा ही एक दूसरे की टीम पर सेंध लगा रहे थे। आज उत्तराखंड जन एकता पार्टी (UJP) ने भी भाजपा के लोकल समर्थकों को अपने पक्ष में कर डाला। टिहरी में भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी समेत कई समर्थकों ने उजपा प्रमुख दिनेश धनै के प्रति अपनी निष्ठा जताते हुए पार्टी ज्वाइन की।
टिहरी स्थित उजपा के केद्रीय कार्यालय में बुधवार को दिनेश धनै की मौजूदगी में भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी और कर्मकार बोर्ड के निदेशक विक्रम कठैत समर्थकों के साथ भाजपा को छोड़कर उजपा में शामिल हुए। कठैत ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के चलते उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़ा। कहा कि पूरे देश में भाजपा के शासन में लोग महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त हैं।
इस मौके पर दिवाकर भट्ट, प्रताप गुसाईं, जयवीर पंवार, किशोरीलाल चमोली, सुशील बिष्ट, दलीप सिहं घर्ती, सूयमणि भट्ट, खेम सिंह रावत, जयवीर पंवार आदि मौजूद थे।