कबड्डी के सेमीफाइनल में पहुंचे टिहरी और हरिद्वार
ढालवाला में 21वीं राज्यस्तरीय माध्यमिक विद्यालयी शिक्षा कबड्डी प्रतियोगिता शुरू
ऋषिकेश। ढालवाला में आयोजित 21वीं राज्यस्तरीय माध्यमिक विद्यालयी शिक्षा कबड्डी प्रतियोगिता अंडर 19 के मुकाबलों में जनपद टिहरी और हरिद्वार की टीमें प्रतिद्वंदियों को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची।
शनिवार को ढालवाला स्थित एमआईटी कॉलेज के खेल मैदान में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। कहां की प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं निश्चित ही नए खिलाड़ियों को मौका देने का माध्यम साबित होंगी।
इस अवसर पर जिला खेल समन्वयक विनोद सिंह नेगी ने बताया की प्रतियोगिता में प्रदेश की 31 टीमों के 362 खिलाड़ी प्रतिभाग किया। बताया कि आज के अंडर-19 के पहले मुकाबले में टिहरी ने उत्तरकाशी को 28-15 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। दूसरे मुकाबले में हरिद्वार की टीम ने पौड़ी को 30-10 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
इस अवसर पर मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा राष्ट्रीय रेफरी लीलानंद राणा को सम्मानित किया गया। मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी, ब्लॉक प्रमुख नरेंद्रनगर राजेंद्र सिंह भंडारी के अलावा खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा, निदेशक एमआईटी रवि जुयाल, राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान, महामंत्री रमेश पैन्यूली, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, मंत्री हेमंत पैन्यूली, रविन्द्र राणा, राष्ट्रीय रेफरी मनोज नेगी, सतीश बलूनी, राजपाल सिंह नेगी, सूर्यपाल सिंह चौहान, यशपाल रावत, अरविंद ध्यानी, प्रदीप राणा, राजपाल राणा विजयपाल नक्षवाल, कमलनयन रतूड़ी, अजीत पाल सिंह राठौड़, अजय तोमर, वीर विक्रम सिंह रावत, बुद्धि भट्ट, लक्ष्मण रावत मौजूद रहे।