ऋषिकेश
Rishikesh: मंत्री प्रेमचंद का अग्रवाल का नागरिकों ने जताया आभार

ऋषिकेश। भल्ला फॉर्म में विभिन्न आंतरिक मार्गों के निर्माण के लिए साढ़े 03 करोड़ रुपये की स्वीकृति पर स्थानीय नागरिकों ने क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का आभार प्रकट किया।
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में स्थानीय लोगों ने मुलाकात कर कहा कि अग्रवाल एक सच्चे जनप्रतिनिधि है, वह सदैव अपनी विधानसभा में मूलभूत समस्याओं के निस्तारण के लिए कार्य करते हैं, ऐसे जनप्रतिनिधि को तभी जनता ने चौथी बार अपना आशीर्वाद दिया है।
इस अवसर पर भल्लाफॉर्म विकास समिति के अध्यक्ष बाल सिंह राणा, सचिव रणवीर सिंह राणा, राजवीर रावत, गुमान सिंह रावत, विनोद रावत, आलम, सरबजीत सिंह, राजपाल सिंह, जानकी प्रसाद, गोविंद सिंह रावत आदि मौजूद रहे।