
ऋषिकेश। अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष एवं समाजसेवी डॉ. राजे सिंह नेगी ने विकास चौहान और रेशमा भट्ट की आवाज में सजी गढ़वाली गीतों की नई एलबम ‘मायादार’ का लोकार्पण किया।
पर्वतीय संस्कृति के संवर्धन और संरक्षण से जुड़ी महासभा की ओर से सोमवार को दूनमार्ग स्थित कार्यालय में गढ़वाली गीतों की एलबम ‘मायादार’ की रिलीज का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ. नेगी ने कहा कि उत्तराखंड की लोकभाषा, संस्कृति और सभ्यता को संजोए रखने में गीतों और कलाकारों का अहम योगदान है।
मायादार एलबम के गायक विकास चौहान ने बताया कि इस संकलन में विविध भावों से जुड़े गीत शामिल हैं। एलबम डीएसआर म्यूजिक के बैनर पर तैयार और रिलीज की गई है। एलबम का उद्देश्य मनोरंजन के साथ ही पहाड़ी संस्कृति को संजोना और उसे प्रसारित करना भी है।
इस अवसर पर उत्तम सिंह असवाल, अनुज सेमवाल, सलोनी रावत, अमन खरोला, सुमित गुसाईं, नरेश पैन्यूली, ललित सिंह, मनोज नेगी, अंजली वर्मा आदि भी मौजूद रहे।