हल्द्वानी हिंसाः मुख्य सचिव ने आयुक्त कुमाऊं को सौंपी जांच
बनभूलपुरा हिंसा की जांच रिपोर्ट 15 दिनों में मांगी, कर्फ्यू में कुछ जगह नरमी

हल्द्वानी के बनभूलपुररा हिंसा के मामले में मुख्य सचिव उत्तराखंड राधा रतूड़ी ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच कुमाऊं मंडल के कमिश्नर दीपक रावत को सौंप दी है। सीएम ने आयुक्त से 15 दिनों में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। उधर, पुलिस ने चिह्नित 16 आरोपियों में से 5 को अरेस्ट कर लिया है। अन्य की पहचान की जा रही है। हिंसा के बाद लगाए गए कर्फ्यू में बनभूलपुरा और आसपास के कुछ इलाकों को छोड़कर अन्य में नरमी बरती गई है।
बीते गुरुवार (08 फरवरी) को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान अचानक हिंसा भड्क गई थी। जिसमें 05 लोगों की मौत और 300 से अधिक पुलिस, प्रशासन, नगर निगम कर्मी और पत्रकार घायल हो गए थे। इसके बाद हालात को संभालने में लिए भारी पुलिस बल के साथ ही अर्द्धसैनिक बल को भी तैनात कर प्रभावित क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया था।
कुछ इलाकों में कर्फ्यू में नरमी
आज शनिवार को एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने मीडिया को बताया कि थाना बनभूलपुरा और उसके निकटवर्ती इलाकों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए कर्फ्यू में नरमी बरती गई है। बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर उपद्रवियों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया जा रहा है। अब तक 05 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था भंग करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि अवैध निर्माण का कार्य अब्दुल मलिक के द्वारा किया गया था, जो इस केस में नामजद भी है, जिसकी तलाश जारी है। कहा कि बनभूलपुरा थाने में जिन उपद्रवियों द्वारा आगजनी की गई है, उसके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। बताया कि अब तक नगर निगम और पुलिस प्रशासन द्वारा कुल 03 एफआईआर दर्ज किया गया है, जिसमें कार्रवाई जारी है।
16 आरोपियों में 05 अरेस्ट
हल्द्वानी में कैंप कर रहे एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) एपी अंशुमान ने बताया कि बनभूलपुरा हिंसा में 16 आरोपियों को पुलिस ने चिह्नित किया था, जिसमें से आज 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज से कर रही है।
एक गंभीर घायल एम्स रेफर
हल्द्वानी नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि बनभूलपुरा में उपद्रवियों ने जिम से लौट रहे अजय कुमार को गोली मार दी थी। जिसका उपचार साई अस्पताल में चल रहा था। आज उनका ऑपरेशन सफल रहा है। एहतियातन उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।