गीता में विश्व का संपूर्ण ज्ञान समाहितः डॉ. घिल्डियाल
विद्या मंदिर आवास विकास में गीता जयंती पर दो दिनी कार्यक्रम संपन्न

ऋषिकेश। संस्कृत भारती की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास में आयोजित दो दिवसीय गीता जयंती कार्यक्रम संपन्न हो गया। समापन पर सहायक शिक्षा निदेशक डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने छात्रों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता में विश्व का संपूर्ण ज्ञान समाहित है।
बैराज रोड आवास विकास कॉलोनी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित प्रतियोगी कार्यक्रम के समापन पर सहायक शिक्षा निदेशक शिक्षा डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने विजेता छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने कहा कि विश्व का संपूर्ण ज्ञान, संपूर्ण निष्कर्ष श्रीमद्भागवत गीता में समाहित है। गीता के एक श्लोक का अनुकरण भी जीवन को सफल बना सकता है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताएं राज्य के प्रत्येक विद्यालय में आयोजित की जाएंगी। इससे पूर्व छात्रों ने संस्कृत नाटकों का मंचन और गीता के श्लोकों का व्याख्या सहित वाचन किया। जिसे खूब सराहा गया।
इस अवसर पर संस्कृत भारती के जिलाध्यक्ष पं. योगेश्वर प्रसाद ध्यानी, प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे, निर्णायक के तौर पर संगीत शिक्षिका गीता राय, भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता डॉ. संजय ध्यानी, कविता ध्यानी, मंजू बडोला, प्राचार्य गिरीश पांडे, ज्योतिषाचार्य यज्ञदत्त शर्मा, आदि मौजूद रहे।