
Rishikesh News: ऋषिकेश। कांग्रेस भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और ईडी के दुरुपयोग को लेकर 5 अगस्त को राजभवन का घेराव करेगी। प्रदर्शन के शामिल होने के लिए ऋषिकेश कमेटी ने तैयारियों पर चर्चा की। बताया कि ऋषिकेश के सैकड़ों कार्यकर्ता घेराव में शामिल होंगे।
बुधवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर प्रस्तावित राजभवन घेराव को लेकर कांग्रेसजनों ने चर्चा की। एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में 5 अगस्त को राजभवन का घेराव किया जाएगा। ऋषिकेश से भी सैंकड़ों कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल होंगे।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने देश और राज्य में भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी और ईडी के दुरुपयोग को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के रवैये की आलोचना की। कहना था कि कांग्रेस केंद्र और राज्य सरकारों की जनविरोधी नीतियों व कार्यों के खिलाफ बिना डरे जनांदोलनों को जारी रखेगी।
बैठक में नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, पार्षद राकेश सिंह, युकां अध्यक्ष जितेंद्र पाल पाठी, राजेन्द्र जाटव, सिंह राज पोशवाल, सरोज देवराडी, उमा ओबराय, चंदन सिंह पंवार, मनीष जाटव, कमलेश शर्मा, प्रदीप जैन, योगेश शर्मा, अशोक शर्मा, सोहनलाल चमोली, प्यारेलाल जुगरान, अमित शाह, इमरान सैफी, अभिनव सिंह, मुकेश वकालत आदि मौजूद थे।