
ऋषिकेश। शहर में अब युवा प्रतियोगी परीक्षाओं और शिक्षण की तैयारियों के लिए स्मार्ट लाइब्रेरी की सेवाएं ले सकेंगे। रविवार को रेलवे रोड पर स्मार्ट लाइब्रेरी का विधिवत शुभारंभ हो गया।
रेलवे रोड पर समाजसेवी महेंद्र राय, शांति राय, नरेन्द्र रतूड़ी और आचार्य पंडित सुरेश चंद्र भट्ट ने स्मार्ट लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि स्मार्ट लाइब्रेरी छात्रों और प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने लाइब्रेरी संस्थापक शिव चंद्र राय के प्रयास की सराहना भी की।
राय ने बताया कि स्मार्ट लाइब्रेरी के वातानुकूलित हॉल में 35 छात्र-छात्राओं के लिए एक साथ अध्ययन की व्यवस्था की गई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे, शुद्ध पेयजल, सेपरेट लॉकर और हाई स्पीड वाईफाई की व्यवस्था भी मौजूद है।
संचालक विजय प्रकाश उनियाल ने बताया कि लाइब्रेरी प्रतिदिन सुबह 08 बजे से शाम 08 बजे तक खुली रहेगी। छात्रों की संख्या बढ़ने पर इसका समय बढ़ाया जाएगा। बताया कि स्मार्ट लाइब्रेरी में हाईस्कूल से पीजी तक के छात्र अध्ययन कर सकते हैं। मौके पर पंकज कौशल, आनंद प्रजापति, राजेश पुंडीर, नीतू राय आदि भी मौजूद रहे।