कांवड़ यात्राः रिकॉर्ड टूटने के हैं आसार, तो पुलिस भी है तैयार
दून में अंतरराज्यीय स्तर पर पुलिस के आला अधिकारियों की मीटिंग, संभावित प्लान पर चर्चा

Uttarakhand Kanvar Yatra 2022: कोरोना महामारी के दौरान दो साल प्रतिबंध के बाद जिस तरह इसवर्ष चारधाम यात्रा में पिछले सारे रिकॉर्ड टूटे हैं, वैसे ही श्रावण मास की कांवड़ यात्रा में भी रिकॉर्ड टूटने के पूरे आसार हैं। माना जा रहा है कि इससाल भोले के करीब 4 करोड़ भक्त कांवड़ यात्रा में उत्तराखंड पहुंच सकते हैं। जिसके मद्देनजर तैयारियां शुरू हो गई हैं। आसन्न कांवड़ यात्रा को लेकर आज पुलिस मुख्यालय देहरादून में पुलिस के अंतरराज्यीय स्तर के आला अधिकारियों की बैठक हुई।
आज की मीटिंग में उत्तराखंड के साथ यूपी, हरियाणा, हिमाचल और पंजाब के पुलिस के आला अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा के निर्विघ्न आयोजन पर को लेकर चर्चा की। इस दौरान टै्रफिक व्यवस्था, रूट, डायवर्जन, हुड़दंग की स्थिति से निपटने की तैयारी आदि पर मंथन किया गया। साथ ही यात्रा में अपराधियों की संभावित आमद और फरारी के मसले पर भी खासतौर से निगरानी रखने पर विचा किया गया।
पुलिस के आला अधिकारियों ने अपने-अपने राज्यों के फरार क्रिमिनल्स की लिस्ट पर भी डिस्कस किया। बताया कि इसके लिए सभी आवश्यक जगहों पर सीसीटीवी से पूरी यात्रा पर नजर रखी जाएगी।
डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने कहा कि इसबार कांवड़ यात्रा में चार करोड़ शिवभक्तों के उत्तराखंड आने की उम्मीद है। इसके लिए तमाम तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यात्रा निर्विघ्न और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, इसके लिए हर स्तर पर प्लान तैयार किए जा रहे हैं। बताया कि यात्रा अवधि में करीब 10 हजार पुलिसकर्मी हरिद्वार, ऋषिकेश, नीलकंठ से लेकर राज्य की सीमाओं पर तैनात किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस हुड़दंग की स्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। साथ ही सभी रूटों पर कड़ी चौकसी बरती जाएगी। सड़कों पर भीड़ बढ़ने की स्थिति में रूट डायवर्जन के लिए यात्रा की पुरानी व्यवस्थाओं के आलोक में पुख्ता प्लान तैयार किया जा रहा है।
गंगोत्री में भी रहेंगी खासा तैयारियां
कांवड़ यात्रा में इसवर्ष रिकॉर्ड शिवभक्तों के पहुंचने की संभावनाओं के चलते माना जा रहा है, कि कांवड़िए बड़ी संख्या में गोमुख-गंगोत्री की तरफ भी रूख कर सकते हैं। इसके लिए धाम के साथ ही इस रूट पर भी सुरक्षा व्यवस्था और यातायात को लेकर प्लान बनाया जा रहा है।