ऋषिकेश
रायवाला : धराली आपदा पीड़ितों परिजनों से मिले अग्रवाल

रायवाला। क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने धराली आपदा की चपेट में आकर लापता हुए लोगों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उत्तरकाशी डीएम से बातचीत कर प्रभावित परिवारों को शीघ्र मुआवजा राशि उपलब्ध कराने को कहा।
अग्रवाल ने छिद्दरवाला निवासी उषा के पति दीपक राणा सहित पांच लोगों के धराली आपदा में लापता होने पर परिजनों से मुलाकात के दौरान संवेदना व्यक्त की। कहा कि किसी अपने को खो देना बेहद कष्टकारी है।
विधायक अग्रवाल ने दूरभाष पर डीएम उत्तरकाशी से वार्ता कर पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की बात रखी। जिस पर डीएम ने बताया कि प्रक्रिया गतिमान है और शीघ्र ही सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। मौके पर जोगीवाला माफी प्रधान शैलेन्द्र रांगड़, पूर्व पार्षद विपिन पंत आदि मौजूद रहे।