
Road Accident: लैंसडाउन के पास बरातियों के बस के गहरी खाई में गिरने की खबर है। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य लोगों को तलाशा जा रहा है। बस में 40 बराती सवार बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक लालढांग से दोपहर करीब 12 बजे बरात लेकर एक बस बीरोंखाल ब्लॉक के कांडा तल्ला के लिए चली थी। शाम 7 बजे के करीब सिमड़ी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना लगते ही आसपास के ग्रामीण मौके की तरफ दौड़े। उन्होंने घायलों को किसी तरह बाहर निकाला।
इसबीच गंभीर घायलों को अस्पताल पहुंचाने के प्रयास किए गए। बताया जा रहा है कि हादसे में आठ लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य सवारों को तलाशा जा रहा है। जबकि बस में सवार कुछ घायलों ने किसी तरह खुद बाहर निकलकर परिचितों को हादसे की सूचना दी।
बस हादसे में मृत लोगों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे के बाद से दोनों ही गांवों में मातम पसर गया है।