अल्मोड़ा हादसे के घायलों को देखने एम्स पहुंचे मंत्री अग्रवाल

ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एम्स में अल्मोड़ा सड़क हादसे में घायल लोगों का हालचाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों से जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। वहीं, अग्रवाल ने कैंप कार्यालय पर हादसे के मृतकों के प्रति गहरा शोक भी जताया।
मंत्री अग्रवाल ने कहा कि सभी घायलों को हरसंभव सहायता और उच्च-स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने एम्स प्रशासन को घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश भी दिए।
सड़क हादसे के दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में मंत्री अग्रवाल ने अल्मोड़ा बस हादसे में मृत लोगों की आत्म शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया। मौके पर सुरेंद्र कुमार, दिनेश सती, सुंदरी कंडवाल, वीरेंद्र रमोला, विजेंद्र मोंगा, शौकत अली, अरविंद चौधरी, अखिलेश मित्तल आदि मौजूद थे।