12 अक्टूबर को निर्धारित होगी बदरीनाथ के कपाट बंदी की तिथि
केदारनाथ व यमुनोत्री के कपाट भैयादूज और गंगोत्री के अन्नकूट के दिन होंगे बंद

देहरादून। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि शनिवार (12 अक्टूबर) को विजय दशमी के दिन मंदिर परिसर में पंचाग गणना बाद निर्धारित होगी। इस दिन बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय भी मौजूद रहेंगे। वहीं, केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट भैयादूज तो गंगोत्री के कपाट अन्नकूट पर्व के दिन बंद होंगे। हेमकुंड साहिब के कपाट इसी महीने 10 अक्टूबर को बंद होंगे।
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि कपाट बंद होने की तिथि तय करने के लिए 12 अक्टूबर को दोपहर साढ़े 11 बजे से बदरीनाथ मंदिर परिसर में कार्यक्रम शुरू होगा। बताया कि परंपरागत रूप से केदारनाथ के कपाट भैया दूज को बंद होते हैं। इसी दिन यमुनोत्री के कपाट भी बंद होते हैं। एक दिन पहले अन्नकूट गोवर्धन पूजा के दिन गंगोत्री मंदिर के कपाट अभिजीत मुहूर्त में बंद होते है। इस वर्ष अन्नकूट पर्व 2 और भैयादूज 3 नवंबर को है। वहीं पवित्र गुरूद्वारा हेमकुंट साहिब एवं लोकपाल तीर्थ के कपाट 10 अक्टूबर को बंद हो रहे है।
उन्होंने बताया कि द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट बंदी की तिथि ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ व तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथि शीतकालीन गद्दीस्थल मर्केटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में भी विजय दशमी पर घोषित होगी।