
ऋषिकेश। एक होटल के कमरे में एक युवक और युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। प्रथम दृष्टया मौत की वजह आत्महत्या मानी जा रही है। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की जानकारी के अनुसर सोमवार को कोयलघाटी स्थित होटल मधुवन के कर्मचारियों ने पुलिस को एक कमरे के नहीं खुलने की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरा खोला, तो एक युवक और युवती मृत अवस्था में मिले। युवती बेड पर मृत मिली तो युवक का शव फंदे से लटका था। बताया कि दोनों एक दिन पहले होटल में कमरा बुक कर आए थे। उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
मृतको की पहचान हिमांशु राजपूत (27) निवासी अलीपुर नगला, बिजनौर उत्तरप्रदेश और वर्षा राजपूत (24) निवासी काले की ढाल ऋषिकेश के रूप में हुई है। माना जा रहा है कि युवती ने किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर मौत को गले लगाया है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है।
दोनों के शवों को पंचनामें के बाद एम्स में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी।