संस्कृत सामान्य ज्ञान में शुभम और प्रह्लाद रहे अव्वल
संस्कृत छात्र सेवा समिति द्वारा संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित

Sanskrit General Knowledge Competition : ऋषिकेश। संस्कृत छात्र सेवा समिति की और से आयोजित संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के वरिष्ठ व कनिष्ठ वर्ग में शुभम ममगाईं और प्रह्लाद कुकरेती प्रथम स्थान पर रहे। समापन पर विजेता छात्रों को पुरस्कार, प्रमाणपत्र, पदक और उपहार प्रदान किए गए।
सोमवार को पंजाब सिंध क्षेत्र साधु संस्कृत महाविद्यालय में मुख्य अतिथि संस्कृत शिक्षा के उपनिदेशक श्री पद्माकर मिश्र संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिसमें ऋषिकेश क्षेत्र के संस्कृत विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग व कनिष्ठ वर्ग में आयोजित की गई। डेढ़ घंटे की प्रतियोगिता के बाद अपराह्न तीन बजे परिणामों की घोषणा की गई।
उपनिदेशक पद्माकर मिश्र ने कहा कि ऐसी प्रतियोगी गतिविधियों से छात्रों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। वह प्रतियोगी परीक्षाओं का अनुभव प्राप्त करते हैं। उन्होंने भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन में सहयोग करने की बात भी कही।
प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में दर्शन महाविद्यालय के छात्र शुभम ममगाईं ने प्रथम, पंजाब सिंध क्षेत्र साधु संस्कृत महाविद्यालय के ऋषभ नौटियाल ने द्वितीय और स्वर्गाश्रम ट्रस्ट संस्कृत विद्यालय के योगेश बडोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नेपाली संस्कृत विद्यालय के शिवांश रतूडी को सान्त्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। कनिष्ठ वर्ग में दर्शन महाविद्यालय के प्रहलाद कुकरेती, नेपाली संस्कृत विद्यालय के प्रियांशु व्यास, दर्शन महाविद्यालय के संचित भट्ट व नेपाली संस्कृत विद्यालय के आदित्य रतूड़ी ने पहला, दूसरा, तीसरा और सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
समापन पर विजेता छात्रों को मुख्यातिथि और विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने पुरस्कार प्रदान किए। मौके पर पंजाब सिंध क्षेत्र साधु संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन भट्ट, समिति के संगठन मंत्री नरेन्द्र सकलानी, डॉ. ओम प्रकाश पूर्वाल, डॉ. जनार्दन कैरवान, डॉ. गिरीश पाण्डेय, विनायक भट्ट, सुरेन्द्र दत्त भट्ट, विजय जुगलान, सुभाष डोभाल, सुशील नौटियाल, सुरेश पंत, जितेन्द्र भट्ट, डॉ. भानु उनियाल, सुबोध बमोला, पुरुषोत्तम कोठारी, शुभम नौटियाल, अमन बौड़ाई, राजेश नौटियाल, गोविन्द शर्मा आदि मौजूद रहे।