मुनिकीरेतीः अस्थायी अतिक्रमण पर चला पालिका का डंडा

मुनिकीरेती/ऋषिकेश। जानकी सेतू और आसपास पसरे अस्थायी अतिक्रमण पर नगरपालिका ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। पालिका की टीम ने क्षेत्र से रेहड़ी, फड़ को जब्त किया। इस दौरान कई दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्यवाही में एक हजार रुपये का राजस्व वसूला गया।
शनिवार को नगर पालिका मुनिकीरेती ढालवाला के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी व ईओ तनवीर सिंह मारवाह के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ दस्ता जानकी सेतू पहुंचा। टीम को देखकर अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने आनन-फानन में अपना सामान समेटने लगे।
सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने बताया कि अतिक्रमण की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिसके बाद अतिक्रमण हटाने व चालानी कार्यवाही अमल में लाई गई है। बताया कि इस दौरान दर्जन भर से अधिक अतिक्रमणों को हटाया गया। छह के विरूद्ध चालानी कार्यवाही में 1000 रूपए का राजस्व वसूला गया है। टीम में जितेंद्र सिंह सजवाण, रंजन कंडारी, सौरभ पांडे आदि शामिल थे।