
Ankita Bhandari Case: ऋषिकेश। अंकिता हत्याकांड को लेकर युवा न्याय संघर्ष समिति का आंदोलन 43वें दिन जारी रहा। समिति के संयोजक मंडल की सदस्य सरोजनी थपलियाल ने अनशन चौथे दिन भी जारी रखा। वहीं, आज ऋषिकेश ग्रामसभा की पूर्व प्रधान अनिता असवाल ने दर्जनों साथियों के साथ आंदोलन को अपना समर्थन दिया।
कोयलघाटी में आंदोलन स्थल पर आज सुरज कुकरेती, राजेश्वरी रावत और कुसुम जोशी क्रमिक अनशन पर बैठे। इसबीच आंदोलन के समर्थन में पहुंची पूर्व प्रधान अनिता असवाल ने कहा कि अंकिता हत्याकांड को करीब दो महीने हो चुके हैं, लेकिन सरकार अब तक बेटी को न्याय नहीं दिला सकी। जिसके चलते आज मातृशक्ति आंदोलन को मजबूर है। सवाल पूछा कि आखिर वह वीआईपी कौन है, जिसे सरकार बचाना चाहती है?
संयोजक मंडल सदस्य रविंद्र प्रकाश भारद्वाज ने कहा कि आंदोलन को हर वर्ग से मिल रहे समर्थन के बूते संघर्ष समिति बेटी को न्याय दिलाकर रहेगी। आंदोलनकारी सरकार की गलत नीतियों के विरोध में आंदोलन को हरहाल में जारी रखेंगे।
आज धरने में विक्रम भंडारी, शिवप्रसाद जोशी, उषा चौहान, रघुवीर सिंह, सूरज विश्नोई, सावित्री देवी, सूरज नेगी, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, अमरा बिष्ट, जयेंद्र रमोला, संजय सिलस्वाल, प्रवीण जाटव, शकुंतला रावत, विनोद रतूड़ी, हरि राम वर्मा, रामेश चौहान, आकाश दीप, शिवम त्यागी, नौटव भट्ट, आशुतोष डंगवाल, राजकुमार गुप्ता, उषा भंडारी, आरएस भंडारी, सरिता भंडारी, आशा चमोली, कुसुम नेनी, विनोद गैरोला, गीता बिष्ट, सुरेन्द्र नेगी, संगीता, दुर्गावती, आरती, वीर सिंह नेगी, कमलेश शर्मा, हेमा रावल, राधा आदि शमिल रहे।