मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना में मोनिका चयनित

चमोली गढ़वाल। मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना जूनियर वर्ग में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैंज खैतोली की कक्षा 6 की बालिका मोनिका नेगी का चयन किया गया है।
नारायणबगड़ विकासखंड के कफातीर गांव की मोनिका नेगी को अब प्रतिमाह 600 रूपये छात्रवृत्ति के तौर पर दिए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने किया। मोनिका ने छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और अपने माता -पिता को दिया।
बता दें कि मोनिका के बडे भाई सुशांत ने भी गत वर्ष 2023 में छात्रवृत्ति परीक्षा में चमोली जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। बालिका के चयन पर परिजनों में खुशी है। विद्यालय परिवार ने बालिका को शुभकामनाएं और उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है।