चमोली हादसा: जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता पर गिरी गाज, निलंबित
सुपरवाइजर ज्वाइन्ट वेन्चर कम्पनी और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज

● सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिए हैं दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश
देहरादून। नमामि गंगे के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के संचालन में लापरवाही को लेकर जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता पर गाज गिरी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं सुपरवाइजर ज्वाइन्ट वेन्चर कम्पनी और अन्य के खिलाफ चमोली में एफआईआर दर्ज की गई है।
मुख्य महाप्रबंधक ने स्पष्ट किया कि प्रथम दृष्ट्या विभागीय कार्यों में अपर सहायक अभियंता हरदेव लाल को लापरवाही बरते जाने के लिए प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।
वहीं राजस्व उपनिरीक्षक तहसील चमोली द्वारा सुपरवाइजर ज्वाइन्ट वेन्चर कम्पनी एवं अन्य संबंधित के विरूद्ध नमामि गंगे के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर विद्युत उपकरणों के संचालन में घोर लापरवाही बरते जाने के संबंध में एफआईआर दर्ज कर दी गई है।