उत्तराखंड में मौसम का पूर्वानुमान, नीती घाटी में बर्फवारी

Uttarakhand Weather Today : देहरादून। उत्तराखंड मौसम विभाग ने पर्वतीय जनपदों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग ने प्रदेश में कहीं-कहीं गरजन वाले बादल विकसित होने और बहुत हल्की से हल्की वर्षा व बर्फबारी की संभावना जताई है। इनमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद शामिल हैं।
विभाग के मुताबिक राजगीर में 13.5, उत्तरकाशी. में 13, भणसार में 13, जखोली में 12, मथेला में 11, रुद्रप्रयाग में 08, चंद्रबदनी में 8.5, घाट में 7.5, पोखरी में 07, पौडी में 6.5, रिखणीखाल व कीर्तिनगर में 06 और पूरोला में 06 मिली मीटर बरसात रिकार्ड की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देर रात नीती घाटी मे अचानक रात को मौसम बदलने के बाद हिमपात होने से घाटी ढक गई है। बर्फबारी के बाद घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। स्थानीय निवासियों के अनुसार कल रात को मौसम के अचानक करवट बदलने पर करीब 11 बजे से नीती घाटी मे हिमपात शुरू हुआ।
बताया जा रहा है कि घाटी के नीती, गमशाली, बांपा, फरकिया, मलारी, कोशा समेत आसपास के गांवों में बर्फवारी की खबर है। बता दें कि ग्रीष्मकाल में यहां रहने वाले ग्रामीण इनदिनों अपने शीतकालीन प्रवास में शिफ्ट हो चुके है। घाटी मे अब भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवानों और बीआरओ के कर्मचारी व मजदूर रह रहे हैं।