बदरीनाथ पहुंचे बागेश्वर सरकार, कल से तीन दिन करेंगे कथा-प्रवचन
• धाम स्थित खाक चौक आश्रम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का अभिनंदन

Badrinath News : बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) बदरीनाथ धाम में तीन दिनों तक हनुमान और रामभक्ति कथा प्रवचन करेंगे। जिसके लिए वह आज धाम पहुंच गए हैं।
सोमवार से बदरीनाथ स्थित परमार्थ लोक आश्रम में तीन दिवसीय हनुमान एवं रामभक्ति कथा प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। रविवार अपराह्न में धीरेंद्र शास्त्री भक्त मंडली के साथ धाम पहुंच चुके हैं।
भक्त मंडली के साथ पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का खाक चौक आश्रम में संत बालक योगेश्वर दास महाराज और संतों महात्माओं ने अभिनंदन किया। इस दौरान बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि धीरेंद्र शास्त्री भगवान बदरी विशाल के दर्शन भी करेंगे।
इस अवसर पर सर्वेश्वरानंद दास महाराज, बदरीनाथ पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, मनोज ठाकुर, डॉ. हरीश गौड़, मोहन भट्ट समेत बाबा बागेश्वर के अनुयायी और तीर्थयात्री भी मौजूद रहे।