पीएम मोदी कल आपदाग्रस्त क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण
आज सीएम धामी ने किया जौलीग्रांट एयरपोर्ट का निरीक्षण

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण और समीक्षा बैठक के लिए गुरुवार (कल) उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। उनके आगमन की तैयारियों को लेकर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट का निरीक्षण किया।
प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे को लेकर बुधवार को सीएम धामी आला अधिकारियों के साथ जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने एयरपोर्ट पर पीएम के दौरे से संबंधित तैयारियों का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपदा प्रभावित धराली उत्तरकाशी, थराली चमोली गढ़वाल आदि का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद एयरपोर्ट पर राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। यही कारण है कि आपदा के इस कठिन समय में हमें निरंतर उनका सहयोग एवं मार्गदर्शन मिलता रहा है।