100 से अधिक लोगों ने उठाया मेडिकल कैंप का लाभ
लायंस क्लब रॉयल ऋषिकेश द्वारा किया फ्री हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित

Medical Camp : ऋषिकेश। लायंस क्लब रॉयल की ओर से आयोजित मेडिकल हेल्थ कैंप में 100 से अधिक लोगों ने चेकअप कराया। कैंप में क्लब ने सभी जांच और उपचार की निःशुल्क व्यवस्था की गई थी।
हरिद्वार मार्ग स्थित भारद्वाज हॉस्पिटल में गुरुवार को सुबह 10 बजे लायंस क्लब द्वारा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का शुभारंभ किया गया। जिसमें स्थानीय फिजीशियन, स्त्री रोग, त्वचा रोग, बाल रोग, दंत रोग, नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों और रेडियोलॉजिस्ट ने मरीजों की निःशुल्क जांच की, साथ ही उन्हें आवश्यक दवाइयां भी दी।
कैंप में डॉ. आरके भारद्वाज, डॉ. इंदू भारद्वाज, डॉ. श्रीदेवी रायचुर, डॉ. सिद्धांत भारद्वाज, डॉ. विनीता पुरी, डॉ. सुजाता शर्मा, डॉ. गगन शर्मा और डॉ. चित्र सिंह ने योगदान दिया। डॉ. भारद्वाज ने क्लब के फ्री मेडिकल कैंप के आयोजन को जनहित में बताया।
क्लब अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक अरविंद किंगर और क्लब चेयरमैन धीरज मखीजा ने कहा कि स्वस्थ समाज के संकल्प के साथ मेडिकल कैंप का आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम है। क्लब के सभी सदस्यों ने सहयोग किया साथ ही सभी लोगों के स्वस्थ शरीर की कामना की।
कैंप के आयोजन में सुशील छाबड़ा, ओनिल सुनेजा, चाहत चोपड़ा पुनीत गर्ग, अभिनव गोयल, ऋषभ जैन, लविश अग्रवाल, सुमित चोपड़ा आदि ने भी सहयोग किया।