
3 Road Accident: उत्तराखंड में शनिवार रात और रविवार सुबह तीन अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत और 8 लोगों के घायल होने की खबर है। यह हादसे बदरीनाथ हाइवे पर मूल्यागांव के पास, नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवीखाल के समीप और चौखुटिया-द्वाराहाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर घूंगोली बसभीड़ा गांव के पास हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवप्रयाग से श्रीनगर की ओर जाते समय एक कार करीब 15 किमी. दूर मूल्यागांव के पास अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को रेस्क्यू किया। घायलों को देवप्रयाग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मृतक की पहचान दिनेश प्रसाद पुत्र स्व. मुरलीधर (56) निवासी ग्राम शिवानन्दी गोलपीर, रुद्रप्रयाग और घायलों की गोविंद प्रसाद पुत्र स्व. भगवती प्रसाद (50) और रोशनी देवी (50) पत्नी दिनेश, निवासी रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है।
उधर, अल्मोड़ा में चौखुटिया-द्वाराहाट नेशनल हाईवे पर घूंगोली बसभीड़ा गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त कार में चालक की मौत हो गई। हादसा बीते शनिवार की रात करीब साढ़े 9 बजे का बताया जा रहा है। चालक बारात छोड़कर अपने घर जा रहा था। इसबीच अनियंत्रित कार सड़क से नीचे खेल मैदान में जा गिरी। हादसे की सूचना पर आसपास के लोग और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। चालक को रेस्क्यू कर चौखुटिया अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। मृतक की पहचान दिनेश दुर्गापाल (45) पुत्र शंकर दुर्गापाल निवासी मिरई गांव, नौगांव अखोड़िया के तौर पर हुई।
तीसरी दुर्घटना नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवीखाल के समीप हुई। एक बोलेरो कार दिल्ली से सवारियां लेकर पाबौं जा रही थी। रविवार सुबह करीब सात बजे बोलेरो कार देवीखाल के पास खाई में जा गिरी। ग्रामीणों की सूचना पर गुमखाल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर कोटद्वार स्थित बेस अस्पताल भेजा गया। पुलिस के मुताबिक हादसे की वजह चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। घायलों में पाबौं ब्लॉक के खोलीधार निवासी सते सिंह (चालक), पंकज सिंह, करण सिंह, ग्राम चौरासी नौठा निवासी सुरेंद्र सिंह नेगी, उनकी पत्नी राजेश्वरी नेगी और सुरेंद्र सिंह शामिल हैं।