
Awareness : ऋषिकेश। बनखंडी क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने स्तनपान विषय को लेकर जनजागरूकता रैली निकाली।
गुरुवार को आगनबाडी केंद्र चुना भट्टा द्वारा क्षेत्र में आयोजित जन जागरूकता रैली के दौरान गर्भवती महिलाओं को स्तनपान के महत्व की जानकारी दी।
रैली में आंगनबाड़ी कार्यकत्री गीतापाल, रेखा पोरवाल व
सहायिका अंजू देवी ने महिलाओं को स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया।
उन्होंने बताया कि स्तनपान कराने से मां और बच्चे के बीच भावनात्मक रिश्ता जुड़ता है यह बच्चे में रोग प्रतिरोधक क्षमता को को विकसित करता है। इससे बच्चे के कान और पेट में संक्रमण की संभावना कम हो जाती है।
उन्होंने बताया कि मां के दूध का पान कराने से बच्चे के पेट में कीड़े कम होते हैं। जल्दी से कोई रोग नहीं पनपते हैं। कहां की गर्भवती महिलाएं डिलीवरी के बाद अपने बच्चे को स्तनपान जरूर कराएं। मां के पहले गाढ़े पीले मीठे दूध में कॉलेज टाइम होता है, जो कि बच्चों की हड्डियों और पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है।
इस अवसर पर नीतू, रोमा, बीना पाल, मनीषा, नीरज, अंजू, सीमा, ललिता, राखी, सीमा, कुसुम, अनिता, अंसुल, कविता, सुनैना आदि मौजूद थे।