Rishikesh: मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कोतवाल को दिए ये निर्देश

ऋषिकेश। विधानसभा क्षेत्र में कानून, ट्रैफिक, नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय को आवश्यक निर्देश दिए।
ऋषिकेश पुलिस कोतवाली में तैनाती के बाद आज प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय ने कैबिनेट मंत्री से उनके बैराज रोड स्थित कैंप ऑफिस में मुलाकात की। इस दौरान अग्रवाल ने नगर क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री और होम डिलीवरी पर चिंता जताई। कहा कि मादक पदार्थों की बिक्री से युवाओं का भविष्य असुरक्षित हो रहा है।
उन्होंने कोतवाल से नशे के सामान पर प्रभावी रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश इंस्पेक्टर को दिए। साथ ही क्षेत्र में कानून व्यवस्था, सड़कों पर लग रहे जाम, आस्था पथ पर असामाजिक तत्वों की सक्रियता आदि पर लगाम लगाने को कहा।