
Heavy landslide in Chamba Tehri : टिहरी जनपद के चंबा थाने के पास टैक्सी पार्किंग में भारी भूस्खलन से बड़ा हादसा हो गया। पार्किंग में मलबा गिरने से अफरातफरी मच गई। मलबे की चपेट में आए दो वाहनों में फंसे दो महिला और एक बच्चे का शव बरामद किया गया है। एसडीआरएफ मौके पर रेस्क्यू में जुटी है। जेसीबी से मलबे को हटाया जा रहा है।
नई टिहरी रोड़ पर टैक्सी स्टैंड के पास रविवार दोपहर 1 बजे अचानक पहाड़ी से भारी भूस्खलन हो गया। मलबे में टैक्सी स्टैंड में कुछ वाहन दब गए। मौके पर पहुंची पुलिस और कोटी कॉलोनी से एसडीआरएफ की टीमों ने राहत और बचाव शुरू किया। रेस्क्यू अभी भी जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूस्खलन के कारण चंबा-नई टिहरी रोड भी अवरूद्ध हो गई है। दोनों छोर पर वाहनों का जमघट लग गया है।
हादसे में कंडी सौड़ निवासी सुमन खंडूरी की पत्नी पूनम खंडूरी, दीदी सरस्वती देवी और चार महीने के बच्चे के शव कार से बरामद किए गए। ससुराल जाते समय सुमन ने अपनी कार पार्किंग के पास खड़ी की और समान लेने बाजार चले गए। इसबीच पहाड़ी से अचानक गिरे मलबे में पूरी कार दब गई।