
Rishikesh News : ऋषिकेश। भरत मंदिर इंटर कॉलेज की एनसीसी कैडेट माही का थल सैनिक कैंप (टीएससी) दिल्ली के लिए चयन किया गया है। माही का चयन फायरिंग हुआ है। टीएससी से माही के साथ ही टारगेट फायरिंग के लिए अन्य कैडेट्स को भी सम्मानित किया गया है।
एसबीएम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी ने टीएससी के लिए चयनित एनसीसी कैडेट माही को शुभकामनाएं दी। कहा कि माही ने कठोर परिश्रम से यह सफलता हासिल की है। सीनियर एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह ने कहा कि माही परेड के साथ ही सभी गतिविधियों में निरंतर प्रतिभाग करती रही है। उसका फायरिंग के लिए चयन होना विद्यालय के लिए गौरव की बात है,।
एनसीसी अधिकारी विकास नेगी ने बताया कि टीएससी राष्ट्रीय स्तर का प्रतियोगिता शिविर है। जो एनसीसी कैडेट्स को सैन्य प्रशिक्षण और विभिन्न प्रतियोगिताओं का अवसर प्रदान करता है। जिसमें शारीरिक योग्यता, निशानेबाजी और बाधा दौड़ जैसे आयोजन शामिल होते हैं। मौके पर संजीव कुमार, रंजन अंथवाल, प्रवीण रावत भी मौजूद थे।