
शिखर हिमालय डेस्क
बदरीनाथ। स्वच्छ हिमालय, फिटनेस और साइकिलिंग को बढ़ावा देने के संदेश को लेकर सीमांत गांव बामणी के युवा सोमेश पंवार साइकिल से देश के चारों धामों तक पहुंचेंगे। सोमेश ने आज वेद मंत्रोच्चार के बीच करीब 10 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा शुरू की।
शुक्रवार को भगवान बदरीनाथ के दर्शनों के बाद 26 वर्षीय सोमेश ने रावल ईश्वर प्रसाद नबूंदरी का आशीर्वाद लिया। इसके बाद धर्माधिकारी भुवन उनियाल ने वेद मंत्रोच्चार के साथ उन्हें हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। सोमेश ने देश के चारों धामों बदरीनाथ, द्वारका पुरी, जगन्नाथ पुरी और रामेश्वरम तक की अपनी इस यात्रा को ‘अमृत यात्रा’ का नाम दिया है।
इस दौरान सोमेश पंवार ने बताया कि यात्रा के पड़ावों पर वह आम लोगों से हिमालय की उपयोगिता, स्वस्थ और निरोग रहने के लिए साइकिलिंग अपनाने और स्वच्छता से जुड़ी जानकारियां साझा करेंगे। उन्हें हिमालय के साथ ही अपने आसपास के वातावरण को भी साफ-सुथरा रखने का संदेश देंगे।
यात्रा की शुरूआत के बाद रास्ते में स्थानीय लोगों ने भी सोमेश की हौसला अफजाई कर उसे शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर सोमेश की मां जयश्री पंवार, पिता नरेश पंवार, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष बदलदेव मेहता, ईओ सुनील पुरोहित, योगेश्वर महाराज, व्यापार सभा अध्यक्ष विनोद नवानी, योगेश भंडारी, निक्की मेहता, अंकित मेहता, उद्धव, प्रवेश मेहता, मोहन मेहता आदि मौजूद थे।
इससे कर चुके यह यात्राएं
बामणी गांव के सोमेश पंवार इससे पहले माणा से कन्याकुमारी (4035 किमी), पंच बदरी (280 किमी.) और सतोपंथ सरोवर (52 किमी.) का सफर साइकिल से तय कर चुके हैं।