गंगाघाटों पर सक्रिय छद्म भेषधारियों पर कार्रवाई की मांग

ऋषिकेश। वैदिक ब्राह्मण महासभा ने ऋषिकेश और मुनिकीरेती पुलिस से गंगाघाटों पर ब्राह्मणों के रूप में सक्रिय छद्म भेषधारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
रविवार को वैदिक ब्राह्मण महासभा से जुड़े लोगों ने ऋषिकेश कोतवाली और मुनिकीरेती थाने को ज्ञापन सौंपे। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश के त्रिवेणीघाट और मुनिकीरेती के गंगाघाटों पर इनदिनों खासकर श्राद्धपक्ष में कुछ लोग ब्राह्मणों के भेष में न सिर्फ श्रद्धालुओं को परेशान कर रहे हैं, बल्कि परंपराओं को दूषित करने का काम कर रहे हैं। जिससे ब्राह्मण समाज बदनाम हो रहा है।
उन्होंने पुलिस से संबंधि तमामले में तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही कहा कि यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो महासभा स्वयं ऐसे छद्म भेषधारियों को गंगाघाटों से खदेड़ेगी।
मौके पर महासभा अध्यक्ष जगमोहन मिश्रा, महामंत्री शिवप्रसाद सेमवाल, गंगाराम व्यास, मनीराम पैन्यूली, आचार्य महेश चमोली, सुरेश पन्त, अमित कोठारी, शुभम नौटियाल, जगदीश जोशी, मोहित भट्ट, मुकेश थपलियाल, शुभम सिलस्वाल, आशुतोष डबराल, माधव डिमरी, विजेंद्र गौड़, प्रकाश नौटियाल, सौरव रतूड़ी, सुरेश भट्ट, पुरुषोत्तम बिंजोला, अमन बौड़ाई आदि मौजूद थे।