उधमसिंह नगर

मुख्यमंत्री ने 09 मोबाइल स्वास्थ्य सेवा वाहनों को दिखाई हरी झंडी

खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने निजी आवास नगला तराई से हंस फाउंडेशन देहरादून के सहयोग से 08 और हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड व ममता संगठन के द्वारा प्रदान की गई 01 मोबाइल स्वास्थ्य सेवा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हंस फाउंडेशन, हिन्दुस्तान जिंक कंपनी और ममता संगठन का यह प्रयास राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में मील का पत्थर साबित होगा। कहा कि मोबाइल स्वास्थ्य सेवा वाहनों के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों को उनके घर-द्वार पर ही परामर्श, जांच और उपचार की सुविधाएं मिलेंगी, जिससे आमजन को बड़ा लाभ होगा।

हंस फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर युद्धवीर सिंह ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा दी गई 08 मोबाइल यूनिटों में से 04 यूनिटें जनपद ऊधमसिंह नगर और 04 यूनिटें जनपद नैनीताल में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगी।

हिन्दुस्तान जिंक कंपनी की निदेशक अनामिका झा ने बताया कि राजस्थान के 04 जनपदों और उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जनपद के गदरपुर और किच्छा क्षेत्र के 25 ग्रामों में संचालित सचल चिकित्सा वाहनों के माध्यम से डॉक्टर, स्टाफ नर्स और काउंसलर परामर्श, जांच और उपचार की सेवाएं दे रहे हैं।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!