Chardham: अक्षय तृतीया के दिन खुलेंगे यमुनोत्री के कपाट

Chardham Yatra 2023 : उत्तरकाशी। इसवर्ष यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया दिन में दोपहर 12 बजकर 41 मिनट पर कर्क लग्न, अभिजीत मुहूर्त, कृतिका नक्षत्र में दर्शनार्थियों के लिए खुल जाएंगे। इसी दिन गंगोत्री धाम के कपाटोद्घाटन की तिथि भी पूर्व में घोषित की जा चुकी है। जबकि केदारनाथ के 25 अप्रैल और बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे।
सोमवार को खुशीमठ (खरसाली) में यमुनोत्री मंदिर समिति ने पूजा अर्चना और पंचाग गणना के बाद कपाट खुलने का मुहूर्त घोशित किया। मंदिर समिति के सचिव सुरेश उनियाल ने बताया कि 22 अप्रैल शनिवार के दिन मां यमुना की उत्सव डोली, उनके भाई सोमेश्वर देवता के साथ खरसाली से प्रातः 8 बजकर 25 मिनट पर प्रस्थान कर यमुनोत्री धाम पहुंचेगी।
इस अवसर पर शीतकालीन रावल ब्रह्मानंद उनियाल, उपाध्यक्ष राजस्वरूप उनियाल, श्री यमुनोत्री महासभा अध्यक्ष पुरूषोत्तम उनियाल, मंदिर समिति के पूर्व सचिव कृतेश्वर उनियाल आदि मौजूद थे।
अन्य धामों का मुहूर्त
गंगोत्री धाम – अक्षय तृतीया – 22 अप्रैल – दोपहर 12 बजकर 35 मिनट।
केदारनाथ धाम – 25 अप्रैल – सुबह 6 बजकर 20 मिनट।
बदरीनाथ धाम – 27 अप्रैल – सुबह 7 बजकर 10 मिनट।