अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर करें कामः डीएम
पौड़ी विकासखंड कार्यालय में बीडीसी की पहली बैठक संपन्न

पौड़ी। क्षेत्र पंचायत (बीडीसी) की पहली बैठक में जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने विभागीय अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि इससे क्षेत्र में विकास की गति को तेज किया जा सकेगा।
बुधवार को विकासखंड पौड़ी के सभागार में ब्लॉक प्रमुख अस्मिता नेगी की अध्यक्षता में बीडीसी की पहली बैठक आयोजित हुई। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने अधिकारियों को आगामी बीडीसी बैठकों में विभागीय योजनाओं से संबंधित ब्रोशर और प्रचार सामग्री का वितरण सुनिश्चित करने को कहा। यह निर्देश भी दिए कि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से प्राप्त हो। सभी विभागों को बीडीसी बैठकों में अनिवार्य रूप से शामिल होने को भी कहा।
ब्लॉक प्रमुख अस्मिता नेगी ने कहा कि विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है, पंचायत प्रतिनिधियों को योजनाओं की पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि वे जनता को जागरूक कर योजनाओं का अधिकतम लाभ दिला सकें।
जनप्रतिनिधियों ने खाद्यान वितरण, पेंशन प्रकरणों और ग्राम स्वच्छता समिति के व्यय में पारदर्शिता से जुड़े मुद्दे उठाए। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर आवश्यक कार्यों के लिए सर्वे एवं अनुमान तैयार करने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इसके उपरांत ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिवमोहन शुक्ला, परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, खंड विकास अधिकारी सौरभ हांडा, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. वी.के. यादव, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा, जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी, ज्येष्ठ उप प्रमुख अर्चना तोपवाल, कनिष्ठ उप प्रमुख नीरज पटवाल आदि मौजूद रहे।