ऋषिकेश

Rishikesh: मसूरी गोलीकांड के शहीदों को किया गया याद

ऋषिकेश। उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों ने मसूरी गोलीकांड के शहीद राज्य आंदोलनकारियों को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान आंदोलनकारियों की क्षैतिज आरक्षण की मांग को कैबिनेट की मंजूरी मिलने पर धामी सरकार का आभार भी जताया गया।


नगर निगम परिसर स्थित स्व. इंद्रमणि बडोनी हॉल में एकत्र स्थानीय राज्य आंदोलनकारियों ने मसूरी गोलीकांड के छह शहीदों बेलमती चौहान, हंसा धनाई, धनपत सिंह, मदन मोहन ममगाईं, बलवीर सिंह नेगी और राय सिंह बंगारी को नमन किया। इस दौरान राज्य आंदोलन की यादें भी ताजा हो गई। समापन पर कैबिनेट द्वारा 10% क्षैतिज आरक्षण को मंजूर करने को लेकर राज्य निर्माण सेनानियों ने सीएम धामी का आभार प्रकट किया।


मौके पर वेदप्रकाश शर्मा, डीएस गुसाईं, गंभीर सिंह मेवाड़, संजय शास्त्री, विक्रम भंडारी, चंदन सिंह पंवार, जय सिंह रावत, बेताल धनाई, जुगल किशोर बहुगुणा, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, जगदंबा भट्ट, बृजेश डोभाल, महादेव सिंह, सरोज डिमरी, उर्मिला डबराल, शीला ध्यानी, लक्ष्मी बुड़ाकोटी, अंजू गैरोला, कमला रौतेला, सुशील राणा, पूर्ण राणा, विमल बहुगुणा, सतीश्वरी मनोड़ी, मुन्नी ध्यानी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button