
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को अपने शासकीय आवास में आयोजित उत्तराखंड सीएसआर डायलॉग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट के प्राथमिक विद्यालय में डिजिटल क्लासरूम का वर्चुअल शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान एक्सिस बैंक समूह के साथ राज्य के 24 विद्यालयों के डिजिटलीकरण के लिए और टोयोटा कंपनी के साथ पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामुदायिक सशक्तिकरण के क्षेत्रों में सीएसआर गतिविधियां संचालित करने को लेकर समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया गया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देश के प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट हाउस अपने सोशल रिस्पांसिबिलिटी इनिशिएटिव के तहत उत्तराखंड में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में योगदान दे रहे हैं। बताया कि राज्य में आईआईएफसीएल, मैनकाइंड, अवाना फाउंडेशन, टोयोटा, नेस्ले, टीएचडीसी, आईआरसीटीसी, एचडीएफसी और ब्रिटानिया जैसी कई संस्थाएं सक्रिय रूप से सामाजिक गतिविधियां चला रही हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत ₹3.56 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, जिनमें से लगभग ₹1 लाख करोड़ से अधिक धरातल पर उतर चुके हैं। सरकार ने औद्योगिक, लॉजिस्टिक, स्टार्टअप और एमएसएमई समेत 30 से अधिक नीतियां लागू कर राज्य में उद्योगों को बेहतर माहौल देने की दिशा में कार्य किया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं और ₹200 करोड़ का वेंचर फंड भी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार के लिए उत्तराखण्ड ने सबसे पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू की। सभी सरकारी विद्यालयों में एनसीईआरटी की किताबें अनिवार्य की गई हैं।
कार्यक्रम में आरएसएस के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर, टोयोटा के कंट्री हेड विक्रम गुलाटी, सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय, अपर सचिव मनमोहन मैनाली आदि मौजूद रहे।