Rishikesh: गुमानीवाला में विधायक निधि से बनेंगी सड़कें
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने संपर्क अभियान के दौरान की घोषणा, लगेंगी 30 स्ट्रीट लाइट

ऋषिकेश। ग्रामसभा गुमानीवाला में सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित संपर्क अभियान में क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ने प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने विधायक निधि से क्षेत्र में विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये और 30 स्ट्रीट लाइट देने की घोषणा की।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार के साढ़े नौ सालों में सड़क, रेल, हवाई कनेक्टिविटी का देश में तेजी से विस्तार हुआ है। स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने में हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हुए है। राज्य की धामी सरकार का पूरा ध्यान विकास कार्यों पर है।
इस दौरान उन्होंने ग्रामसभा में विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 रुपये देने के साथ गांव में पथ प्रकाश के लिए 30 स्ट्रीट लाइट देने की भी घोषणा की। कहा कि राज्य सरकार और वह क्षेत्र के विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्ध हैं।
मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश पयाल, चंद्रमोहन पोखरियाल, सतपाल राणा, सच्चिदानंद रतूड़ी, राजेश्वरी उनियाल, अंजली, ममता जखमोला, विमला रतूड़ी, रीना पंवार, गोदावरी देवी, अन्नपूर्णा लेखवार, पिंकी सजवाण, सरस्वती पांडेय, नीमा देवी, रजनी पैन्यूली, भरत सिंह आदि मौजूद थे।