
ऋषिकेश। तीर्थनगरी के उदीयमान खिलाड़ी स्वर्णिम ओशो रतूड़ी ने पावरलिफ्टिंग के खेल में एक और उपलब्धि हासिल की है। स्वर्णिम ने मास्को रूस में आयोजित इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग लीग वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया।
रूस की राजधानी मास्को में 21 से 23 दिसंबर तक आयोजित इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग लीग वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में स्वर्णिम ओशो रतूड़ी ने अपने आयु वर्ग से बाहर खेल की हार कैटेगिरी में खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किया। प्रतियोगिता में भारत व रूस के अलावा फिनलैंड, बेलारूस, एस्टोनिया, लातविया, लिथुआनिया, चेक रिपब्लिक, कज़ाखस्तान, किर्गिज़स्तान, जॉर्जिया, ईरान और अन्य देशों के क़रीब 1600 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
स्वर्णिम ने खेल की प्रत्येक केटेगरी में अपना दमखम दिखाकर दर्शकों की प्रशंसा अर्जित की। प्रतियोगिता में व्यापक प्रदर्शन के आधार पर उन्हें विश्व कप चैंपियन की ट्रॉफी प्रदान की गई। साथ ही वर्ष 2025 में अमेरिका के लास बेगास में होने वाले पावर लिफ्टिंग ओलंपिया शो का निमंत्रण भी मिला।
स्वर्णिम की शानदार उपलब्धि की वर्ल्ड रॉ पावरलिफ्टिंग फेडरेशन के प्रेसिडें सुनील लोचाव और प्रतियोगिता के आयोजक किरील शेरचेव ने विशेष रूप से प्रशंसा की। स्वर्णिम के कोच व प्रो लीग इंडिया के प्रेसिडेंट अर्जुन गुलाटी ने उन्हें बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार अपने राज्य व देश का मान-सम्मान बढ़ाते रहेंगे। बता दें कि स्वर्णिम इससे पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर चुके है।