देहरादून
प्रेमनगर में नदी में फंसी तीन जिंदगियां, रेस्क्यू

देहरादून। जनपद में भारी बारिश के कारण नदियां भी उफना गई। प्रेमनगर में तीन लोग नदी़ के बीच फंस गए। जिन्हें जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला।
सोमवार को प्रेमनगर में नदी के उफान में तीन लोग बीचों बीच फंस गए। पुलिस कंट्रोल रूम ने जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र को ठाकुरपुर प्रेमनगर के पास 03 लोगों के नदी के बीच फंसे होने की सूचना दी।
जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, अग्निशमन, तहसील प्रशासन की रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना किया। टीम ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू अभियान चलाते हुए तीनों लोगों को नदी से सकुशल बाहर निकाला।