
शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। श्यामपुर क्षेत्र में खौफ की वजह बनी मादा गुलदार को पकड़ने के बाद उसके तीन शावकों में से एक को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। शावक सुरक्षित और स्वस्थ बताया जा रहा है, जिसे उसकी मां के पास कार्बेट रिजर्व पार्क भेजने की तैयारी है। हालांकि, शावक को कार्बेट पार्क भेजने संबंधी कोई भी दिशा-निर्देश फिलहाल स्थानीय वन अधिकारियों को मुख्यालय से नहीं मिले हैं।
जानकारी के मुताबिक बीते 17 सितंबर को श्यामपुर क्षेत्र से वनकर्मियों की टीम ने 6 साल की मादा गुलदार को पकड़ा था। यह गुलदार लगातार आबादी क्षेत्र के आसपास नजर आ रही थी, जिससे स्थानीय लोग सह में हुए थे। शिकायत के बाद गुलदार की धरपकड़ के लिए वन विभाग की ऋषिकेश रेंज ने पिंजरे में लगाए थे। मादा गुलदार के पकड़ में आने के बाद उसके तीन शावकों की तलाश में भी वनकर्मियों की टीम जुटी थी।
मंगलवार को रेंज कार्यालय के वनकर्मियों की टीम ने बमुश्किल तीन शावकों में से एक को सुरक्षित पकड़ लिया। रेंज अधिकारी एमएस रावत ने बताया कि पकड़े गए शावक की उम्र करीब एक साल है। फिलहाल उसे रेंज कार्यालय में ही रखा गया है।
बताया कि शावक पूरी तरह से स्वस्थ है। इस बाबत आला अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। शिफ्टिंग को लेकर दिशा-निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। लापता दो शावकों की तलाश में वनकर्मी जुटे हैं।