ऋषिकेश

एसडीआरएफ ने होटलकर्मियों को दी आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग


ऋषिकेश। आपदा प्रबंधन एवं बचाव कार्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एसडीआरएफ ढालवाला ने सिंगटाली ब्यासी स्थित ताज होटल के कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया।

रविवार को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान टीम ने आपदा की परिस्थितियों से निपटने के लिए न केवल सैद्धांतिक जानकारी दी, बल्कि व्यावहारिक अभ्यास भी कराए। कर्मचारियों को विभिन्न बचाव तकनीकों और आपातकालीन उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया।

टीम ने बताया कि उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य में बाढ़, भूस्खलन, बादल फटना और भूकंप जैसी आपदाएं अक्सर आती रहती हैं। ऐसे में स्थानीय नागरिक और होटल कर्मचारी यदि प्रशिक्षित हों तो किसी भी आपात स्थिति में नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

प्रशिक्षण के दौरान होटल कर्मचारियों ने गंभीरता व उत्साह से भाग लिया और अभ्यासों में सक्रिय रूप से शामिल हुए। कर्मचारियों ने कहा कि यह प्रशिक्षण न केवल कार्यस्थल बल्कि निजी जीवन में भी बेहद उपयोगी साबित होगा।

प्रशिक्षण टीम में निरीक्षक कविंद्र सजवाण, विजय सिंह खरोला, रवींद्र, सुमित नेगी, अनिल कोटियाल शामिल रहे। मौके पर होटल ताज से सिक्योरिटी एंड सेफ्टी मैनेजर सूरज प्रजापति, राकेश पूनिया और स्टाफ मौजूद रहा।

प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु
• प्राथमिक उपचारः घायल व्यक्ति को तत्काल उपचार देने की विधियां।
• सीपीआरः हृदयगति या सांस रुकने पर जीवन रक्षक तकनीक।
• इंप्रोवाइज्ड स्ट्रेचरः सीमित संसाधनों से स्ट्रेचर तैयार कर घायल को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाना।
• मूविंग व लिफ्टिंग तकनीकः घायल को सुरक्षित ढंग से उठाकर ले जाने की विधियां।
• भूकंप में बचाव उपायः कंपन के समय खुद को सुरक्षित रखने और दूसरों की मदद करने के तरीके।
• विषम परिस्थितियों में आत्मरक्षाः घबराए बिना स्वयं व दूसरों को सुरक्षित रखने की कला।
• रोप रेस्क्यू तकनीकः रस्सी की मदद से ऊंचाई या कठिन स्थानों से निकासी।
• एसडीआरएफ उपकरणों की जानकारीः आधुनिक बचाव उपकरणों के उपयोग और महत्व की जानकारी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!