Politics: इन मसलों पर पूर्व सीएम हरीश रावत का मौन उपवास

Politics : देहरादून। उत्तराखंड में अतिक्रमण हटाए जाने समेत कई मसलों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Fomer Cm Harish Rawat) ने गांधी पार्क में एक घंटे का मौन उपवास रखा। कहा कि जनमुद्दां पर कांग्रेस आगे भी पूरे तेवर के साथ लड़ाई को जारी रखेगी।
शनिवार को गांधी पार्क में मौन उपवास से पहले पूर्व सीएम हरीश रावत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। उपवास के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए रावत ने कहा कि राज्य में अतिक्रमण के नाम पर लोगों के भवन तोड़े जा रहे हैं। ग्रामीण और अर्द्ध शहरी क्षेत्रों में प्राधिकरण भय का प्रतीक बन गए हैं।
हरदा ने कहा कि डोईवाला और हल्द्वानी के गौलापार में लोगों और किसानों की जमीनों को छीनने का प्रयास हो रहा है। जबकि ऐसे इलाकों में बडी-बड़ी अट्टालिकाएं बनाने की इजाजत ऐसे लोगां को दी जा रही है जो केवल धन कमाने के लिए यहां आ रहे हैं। इससे खेती सिकुड़ेगी, किसान समाप्त हो जाएंगे।
उन्होंने कहा कि बेलड़ा समेत राज्य में दलितों और महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है। बेलड़ा पीड़िता परिवारों ने कमाने वाले खोए हैं, उन्हें मुआवजा और न्याय देने में सरकार नाकाम रही हे। कहा कि कांग्रेस अंकिता भंडारी से लेकर बेलड़ा तक की इस लड़ाई को जारी रखेगी।
बागेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस की हार पर बोले कि कांग्रेस हार कर भी जीती है। कार्यकर्ता ने आखिरी तक लोगां तक पहुंचने का प्रयास किया। चुनाव में भाजपा संगठन कहीं नहीं दिखा, सिर्फ मशीनरी के बल पर भाजपा ने जीत हासिल की है। कांग्रेस अपने संघर्ष को आगे ले जाएगी।
राज्य आंदोलनकारियों के विधेयक को प्रवर समिति को सौंपे जाने पर कहा कि आंदोलनकारी एकबार फिर से छले गए हैं। इस प्रस्ताव का प्रवर समिति में क्या होगा, यह लोकायुक्त के मामले को देखकर समझा जा सकता है। इस दौरान उपवास में पूर्व मंत्री नवप्रभात, मथुरा प्रसाद जोशी, गरिमा दसौनी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।