
Car Accident : पौड़ी। सतपुली-गुमखाल मार्ग पर बैरगांव पुल के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्तपाल पहुंचाया। सभी घायल एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
गुंमखाल चौकी प्रभारी मुकेश भट्ट ने बताया कि बैरगांव पुल के पास एक वैगनआर कार सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गई। पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर 108 एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। गनीमत रही कि हादसे में सभी की जान बच गई। बताया वाहन में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे। वाहन राजस्थान नंबर से पंजीकृत है।
घायलों की पहचान सीताराम सुंदररियाल (72), उमा सुंदरियाल (62), स्वाति (43) और नितिन (17) के रूप में हुई है। सभी लोग किलवास चौबट्टाखाल के रहने वाले हैं।