पावर लिफ्टिंग में स्वर्णिम ने जीते स्वर्ण और रजत
Sports News : देहरादून। नॉर्थ इंडिया और फेडरेशन कप पावरलिफ़्टिंग चैंपियनशिप में ऋषिकेश के पावर लिफ्टर स्वर्णिम रतूड़ी ने बेंच प्रेस 75.5 किग्रा. कैटेगरी के फेडरेशन कप में स्वर्ण और नॉर्थ इंडिया चैपियनशिप में रजत पदक हासिल किया। इसके साथ ही पुर्तगाल में अक्टूबर में होने वाली विश्वकप चैंपियनशिप के लिए चयन हो गया है।
सर्वे चौक स्थित आईआरडीटीसी सभागार में रविवार को दो दिनी नॉर्थ इंडिया और फेडरेशन कप पावर लिफ़्टिंग चैंपियनशिप संपन्न हो गई। प्रतियोगिता में उत्तराखंड समेत उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, राजस्थान और गुजरात के क़रीब 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
चैंपियनशिप में ऋषिकेश के 16 वर्षीय तरुण स्वर्णिम रतूड़ी ने बेंच प्रेस की 75.5 किलोग्राम कैटेगरी के फेडरेशन कप में स्वर्ण और नॉर्थ इंडिया चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया। इसके साथ ही उनका चयन 5 व 6 अक्टूबर को पुर्तगाल में प्रस्तावित विश्व कप चैंपियनशिप के लिए हुआ है। स्वर्णिम की इस उपलब्धि की आयोजन समिति के सदस्यों और उनके कोच अर्जुन गुलाटी ने सराहना की है।