
ऋषिकेश। नई दिल्ली में 3 से 5 अक्टूबर तक आयोजित राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में ऋषिकेश के स्वर्णिम रतूड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता का आयोजन वर्ल्ड रॉ पावरलिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा किया गया, जिसमें देशभर के करीब 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
उत्तराखंड से स्वर्णिम रतूड़ी के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने वर्गों में पदक जीतकर राज्य का मान बढ़ाया। स्वर्णिम रतूड़ी ने न केवल तीन स्वर्ण पदक जीते, बल्कि 107.5 किलोग्राम वजन उठाकर “सर्वश्रेष्ठ बेंच प्रेसर” का खिताब भी हासिल किया।
उनके इस शानदार प्रदर्शन से उत्तराखंड की खेल प्रतिभा एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर चमकी। इस आयोजन में अगले वर्ष होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन भी किया गया, जिसमें स्वर्णिम रतूड़ी के साथ उत्तराखंड के दो अन्य खिलाड़ी भी चयनित हुए हैं।
स्वर्णिम की कामयाबी पर दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। कहा कि स्वर्णिम ने न केवल विद्यालय, बल्कि ऋषिकेश और उत्तराखंड का नाम भी राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।