पावरलिफ्टिंग में स्वर्णिम रतूड़ी का दमदार प्रदर्शन

ऋषिकेश। योगनगरी के युवा पावरलिफ्टर स्वर्णिम रतूड़ी ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का परचम लहराते हुए पांचवीं बार विश्व पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पदक अपने नाम किया।
रूस के मास्को में 4 से 7 दिसंबर तक सेरीचेव पावर एक्सपो के तहत आयोजित वर्ल्ड रॉ पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्णिम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न इवेंट्स में स्वर्ण और रजत पदक हासिल किए। डेडलिफ्ट इवेंट में उन्होंने रजत पदक जीतने के साथ ही एशियाई रिकॉर्ड भी तोड़ डाला, जो उनके करियर की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
स्वर्णिम रतूड़ी वर्तमान में WRPF उत्तराखंड के उपाध्यक्ष और नार्थ इंडिया के हेड हैं। इस चैंपियनशिप में उन्होंने नार्थ जोन इंडिया टीम के कप्तान के रूप में नेतृत्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पावरलिफ्टिंग की अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भी स्वर्णिम का नाम शामिल है।
स्वर्णिम ने अपनी सफलता का श्रेय फेडरेशन अध्यक्ष सुनील लोचन, कोच अजहर कुरैशी, माता-पिता के सहयोग और अपनी मेहनत को दिया। मॉस्को से लौटने पर खेल प्रेमियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।



